सतनाम सिंह
पाकुड़: हिरणपुर के बागसीसा में केंद्रीय नवोदय विद्यायल निर्माणाधीन भवन में संवेदक के द्वारा डस्ट का उपयोग जोर शोर से किया जा रहा है.इसकी पड़ताल की गई तो कार्यो के दौरान सिर्फ और सिर्फ डस्ट और सीमेंट के मिश्रण से ईंट जोड़ाई का काम किया जा रहा है,लेकिन तस्वीरों में बालू का मिश्रण कही भी नही देखा गया.बल्कि बालू की जगह डस्ट का इस्तेमाल जोरो पर पाया गया है.ऐसे में हम कह सकते है कि शिक्षा विभाग के भवन निर्माणाधीन कार्यो में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.इसलिए इसकी उच्च स्तरीय जाँच किया जाना चाहिए ताकि इसकी हकीकत सामने आ सके।