Search

October 14, 2025 8:51 pm

के के एम कॉलेज में प्राचार्य ने लहराया तिरंगा

राजकुमार भगत

पाकुड़। स्थानीय केकेएम कॉलेज पाकुर में प्रभारी प्राचार्य शिव प्रसाद लोहारा केकेएम कॉलेज पाकुड़ के द्वारा कुमार कालिदास मेमोरियल कॉलेज पाकुड़ के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । इस अवसर पर वहां उपस्थित कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री लोहरा ने कहा की देश आजादी के 77वीं अमृत उत्सव मना रहा है। हम सब भी इस उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं ।उन्होंने कहा की आजादी हमें यूं ही नहीं मिली ।इसके लिए हमारे अनेकों अनेक देशभक्तो ने अपनी कुर्बानी दी है ।आज उनकी कुर्बानी की नतीजा है कि हम आजाद हैं ।आजाद भारत में रह रहे हैं। हमें देश की आजादी दिलाने वाले वीर शहीदों की कुर्बानी को हर हमेशा याद रखना चाहिए। इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय त्योहार मनाया जाता है। 15 अगस्त हमें उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिनकी वजह से हमारा देश स्वतंत्र हुआ। सभी विद्यार्थी सपथ ले की हम उनकी कुर्बानी को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे। हमें अपना विद्यार्थी जीवन का पालन एवं कर्तव्य को बखूबी निभाने चाहिए । हमें कभी भी किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और हर हमेशा अपनी ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करना चाहिए। हम जितनी अच्छी पढ़ाई करेंगे , हमारी सफलता उतनी अच्छी होगी। हम अच्छे शिखर पर पहुंच सकेंगे। उन्होंने कई महापुरुषों एवं शहीदों की जीवनी को पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ कॉलेज के प्राध्यापक शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर