राजकुमार भगत
पाकुड़। जिले में 25 दिसंबर से ही ठंड का प्रकोप जिले में बड़ा है, किंतु 2 जनवरी को यह ठंड कोहरे के साथ 2 गुना बढ़ जाने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। 2 जनवरी को अचानक सुबह 7 बजे तेज कोहरे ने पूरे जिले को ढक लिया। जिससे तत्काल कुछ देर के लिए आवागमन में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा । तत्पश्चात 9:00 बजे के बाद धीरे-धीरे कोहरा की धुन अस्त होती चली गई ,एवं आकाश में हल्की सूर्य की किरणें पाकुर की धरती को अपनी मीठे धूप से लोगों को राहत दी। लोगों ने राहत की सांस ली फिर शाम होते ही ठंड ने अपना प्रकोप बढ़ा दिया। जिससे लोग अपने अपने घर में दुबकने को मजबूर हो गए।इस ठंड ने रोड किनारे बैठे कंबल और जैकेट वाले की बिक्री बढ़ा दी है। ठंड को देखते हुए लोगों ने स्वेटर कोट तथा अन्य गर्म वस्त्र का इस्तेमाल करना प्रारंभ कर दिया है। उपायुक्त के निर्देश पर नगर परिषद पाकुड़ द्वारा स्थान विशेष पर अलाव की व्यवस्था किया गया है। इधर चिकित्सकों ने बड़े बुजुर्गों को ठंड से बचने की सलाह दी है।