मंडरो,साहिबगंज।जिला खनन टास्क फोर्स टीम के द्वारा रविवार की शाम मिर्जाचौंकी भगैया के उपरबंधा सड़क पर औचक छापामारी अभियान चलाया। छापामारी अभियान के दौरान टास्क फोर्स की टीम ने आठ ट्रकों को जब्त करते हुए कहा की सभी ट्रकों पर मिर्जाचौंकी थाना में कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।कार्रवाई के दौरान सदर एसडीओ राहुल जी आनंद, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, एवं जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार,एसडीपीओ राजेन्द्रर दुबे शामिल थे।पकड़े गये सभी ट्रकों को जब्त कर चेकनाका के समीप रखा गया है।बताया की सूचना मिल रही थी की भगैया चेकनाका से हो कर कई ट्रक ओवर लोड के साथ-साथ बिना माइनिंग चालान के चल रहा है। इसको लेकर ही यहां पर औचक छापेमारी कर आठ ट्रकों को पकडा गया ।पकड़े गये ट्रकों के पास कागजात और कई दस्तावेज की कमी थी।कहा की इस तरह के छापेमारी अभियान बीच-बीच में हमेशा होता रहेगा ताकि कहीं भी अवैध खनन और अवैध परिवहन का संचालन ना हो सके। वहीं मेहंदी पोखर स्थित भगैया चेकनाका का भी निरीक्षण किया गया।जहां चेकनाका पर उपस्थित मजिस्ट्रेट पवन कुमार दास को कई प्रकार का दिशा निर्देश भी दिया।मौके पर मिर्जाचौंकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन,अनुमंडल कार्यालय के आशिष मंडल,मिर्जाचौंकी थाना के कई पुलिस बल मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
महेशपुर विधानसभा में रिकॉर्ड तोड़ मतदान, झारखंड में सबसे ज्यादा 80% से अधिक वोटिंग,कुशल नेतृत्व।
November 20, 2024
10:47 pm
पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में स्नेहलता पुष्पम को मतदान से रोका, वोट पहले से डाले जाने का आरोप
November 20, 2024
9:54 pm
जीवित महिला को मतदान से वंचित करने का मामला, ‘मृत’ घोषित होने की वजह से वोटर सूची से नाम डिलीट।
November 20, 2024
8:39 pm
लिट्टीपाड़ा विधानसभा चुनाव में उत्साही मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर किया मतदान।
November 20, 2024
8:38 pm