Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:19 am

Search
Close this search box.

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर हुई समीक्षात्मक बैठक

 

राजकुमार भगत

पाकुड। समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में पूर्व की बैठक में उपायुक्त के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन की जानकारी उपस्थित अधिकारियों से डीडीसी के द्वारा लिया गया। मौके पर उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने उनकी ओर से अब तक किए गए तैयारियों के बाबत जानकारी दी गई। गणतंत्र दिवस के तहत शहर के आरजे स्टेडियम में होने वाले परेड, रविंद्र भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों के बाबत मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया की परेड का पूर्वाभ्यास प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी भी कलाकारों के द्वारा की जा रही है तय समय पर सारी तैयारी पूर्ण कर ली जाएगी। डीडीसी ने इसके साथ साथ आरजी स्टेडियम के रंग रोगन व शहरी क्षेत्र के साफ-सफाई की जानकारी भी संबंधित पदाधिकारी से लिया और बताया गया कि रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम का रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ साथ शहर के विभिन्न चौक चौराहों व मुख्य सड़क की साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाया जा रहा है। तैयारियों की जानकारी लेने के बाद डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह से एक दिन पूर्व सभी तैयारी मुकम्मल कर लेने का निर्देश दिया। डीडीसी ने इस दौरान कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय त्यौहार है और गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य कार्यक्रम रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा और कार्यक्रम से पूर्व सारी तैयारी पूर्ण कर ले। उन्होंने कहां की गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में किसी प्रकार की त्रुटि ना रहे इसका भी विशेष ध्यान रखें।

*मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती संपा साहा, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्री आशुतोष, पाकुड़ एसडीपीओ श्री अजीत कुमार विमल, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज, नगर परिषद कार्यापालक पदाधिकारी श्री कौशलेश कुमार यादव, पाकुड़ बीडीओ मो० शफीक आलम, अंचलाधिकारी श्री आलोक वरण केसरी एवं जिले के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर