अमर भगत
अमडा़पाडा़-प्रखंड के डुमरचीर पंचायत अंतर्गत पालमंडो गांव में सैकड़ों गरीब असहाय लोगों के बीच गिरि वनवासी कल्याण परिषद की ओर से कंबल का वितरण किया गया।गिरि वनवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष राम जी पाल संच प्रमुख बिहारी मरांडी एवं आचार्य राजेंद्र हेंब्रम ने बुजुर्ग गरीब एवं असहायों में कंबल वितरित किए। काफी ठंड के बीच कम्बल पाकर जरूरतमंदों ने काफी राहत महसूस की। इस दौरान पंचायत समिति राजेंद्र हेंब्रम ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए और ना ही बिना कंबल ओढ़े इस ठंड में किसी कि रात गुजरे। राजेंद्र हेंब्रम ने कहा कि मैं खुद गरीबी में पला बढ़ा हूं। मुझे गरीबी में जीने का कष्टदायक एहसास हैं। उनके दुःख दर्द को मैं भली भांति समझ सकता हूं। वहीं कंबल पाने के बाद लोगों ने कहा कि अब रात आसानी से कट जाएगी। वहीं जरूरतमंदों में खुशी देखी गई और उन्होंने गिरी वनवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष, संचप्रमुख एवं आचार्य को दुआएं दिए। मौके पर ग्राम प्रधान प्रधान किस्कू, डुगरु किस्कू,लाल मुर्मू, शिबू पहाड़िया, बेनाजर बासुकी आदि मौजूद थे।