Search
Close this search box.

Search

December 3, 2024 10:50 pm

Search
Close this search box.

गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों का बलिदान भारत व सनातन धर्मावलंबियों के लिए गर्व की बात- बजरंगी यादव।

साहेबगंज। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पाकुड़ में सोमवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय किसान मोर्चा के मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। मौके पर बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के
पुत्रों का बलिदान भारत व सनातन धर्मावलंबियों के लिए गर्व की बात है।उनके पुत्र अजीत सिंह, जोरावर सिंह, जुझार सिंह एवं फतेह सिंह ने हंसते हंसते मृत्यु को स्वीकार कर लिया ।मुग़लों लाख यातनाओं के बाद भी धर्म परिवर्तन को स्वीकार नहीं किया।देश के यशस्वी तपस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे वीर बालकों की शहादत को नमन करते हुए पूरे देश में वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा 2022 में की। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं इस वीर बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवम पाक कला प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहा हूं। उक्त बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पाकुड़ में आयोजित वीर बाल दिवस 2022 के मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आज ऐसे वीर बालकों को वामपंथी इतिहासकारों ने इतिहास में जगह नहीं दी। जिन राष्ट्रीय विचारधारा के लोगों का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान था, उन्हें दरकिनार किया गया। जबकि ऐसे बालकों की जीवनी, वीरता, शहादत बच्चों के संस्कारों, धर्म व राष्ट्र के प्रति समर्पण जैसे गुणों के विकास लिए जानना आवश्यक है। इस मौके पर इन बालकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही बच्चों द्वारा विविध विषयों पर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई और पाक कला प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू, विद्यालय संरक्षक संजय टिबड़ीवाल, विभाग सह प्रमुख रमेश जी,सचिव विजय शंकर सिंह,20 सूत्री अध्यक्ष उदय लखमानी,अनूप कु. सिन्हा, दिलीप कुमार घोष, भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे, बीजेपी किसान मोर्चा संथाल परगना प्रभारी आनंद मोदी, सबरी माला, राजेंद्र महतो, विद्यालय परिवार के शिक्षक, शिक्षिका सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर