अब्दुल अंसारी
पाकुड़ के महेशपुर प्रखण्ड अंतर्गत महेशगढ़िया गांव के एक घर में गुरुवार शाम को खाना बनाने के समय गैस सिलेंडर में आग लगने गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार महेशगढ़िया निवासी मीना देवी अपने घर में गैस से खाना बना रही थी। इसी क्रम में गैस सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर j फट गया और फटने से एक जोरदार आवाज सुनाई दी, सिलेंडर फटने के कारण घर में आग लग गया और घर का समान सहित एक बाइक भी आग की लपटों में आ गई, ग्रामीणों के एक जुट और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया,महिला जो खाना बना रही थी,आग सिलेंडर में आग को तेज होते देख घर से कूद कर अपनी जान बचाई।
Related Posts
Also Read: आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन।