रिपोर्ट–धीरेन साहा
महेशपुर मुरारई मुख्य मार्ग पर घनश्यामपुर के पास शनिवार दस बजे बाइक और साइकिल के बीच सीधी टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गये,प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक सोनारपाड़ा से महेशपुर की ओर जा रहा था, इसी दरम्यान विपरीत दिशा से आ रहा साइकिल चालक को घनश्यामपुर के पास सामने से जोरदार टक्कर मार दिया, इस हादसे में साइकिल चालक रज्जाक शेख और एक सिलमपुर निवासी युवक घायल हुए । ग्रामीणों ने इलाज के लिए दोनो घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बाहर रेफर कर दिया। उधर पुलिस बाइक जब्त कर मामले की छानवीन में जुटी है