Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:23 pm

Search
Close this search box.

जिला एकादमी का हुआ शुभारंभ,30 बच्चे लेंगे भाग

सतनाम सिंह

पाकुड। जिला प्रशासन पाकुड़ और बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड के सौजन्य से जिला स्तरीय स्टेडियम में सांसद विजय हांसदा, उपायुक्त वरूण रंजन, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, बीजीआर एवं पीसीपीएल एमडीओ श्री रोहित रेड्डी, सांसद प्रतिनिधि श्री श्याम यादव के द्वारा संयुक्त रूप से जिला अकादमी का शुभारंभ किया। उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन की और से एक छोटी सी पहल है। इसमें तीन कंपोनेंट रखा गया है। तीन खेलों को एक फेज में रखा गया है, क्रिकेट, फुटबॉल एवं एथलेटिक्स को रखा गया है। इसमें 30 बच्चों को सरकारी विद्यालय से रखा गया है एवं 30 बच्चों को ओपन टू ऑल रखा गया है। सरकारी विद्यालय के बच्चे हमेशा इन सब चीजों की कोचिंग से वंचित रह जाते हैं। इसलिए सरकारी विद्यालय के बच्चों को रखा गया है। बाकी खेलने का सभी सामान जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
खेल अकादमी के उद्घाटन समारोह में माननीय सांसद विजय हांसदा ने कहा कि स्पोर्ट्स में भाग लेने से युवाओं का विकास होता है। युवाओं को खेलों के प्रति रुचि रखनी चाहिए।युवकों को स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम व स्पोर्ट्स में भाग लेना अनिवार्य है। क्षेत्र में स्पोर्ट्स अकादमी का खुलना क्षेत्र के युवकों के लिए सौभाग्य की बात है।मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री आशुतोष, जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रणवीर कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर