सतनाम सिंह
पाकुड़ राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज दिल्ली पब्लिक स्कूल,पाकुड़ के प्रांगण में जिला एन. टी. सी. पी सेल के सौजन्य से छात्र-छात्राओं तंबाकू तथा मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री बिभु दत्ता मोहन्ति जी ने बच्चों को कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी। तत्पश्चात डॉ संजय कुमार जी ने बच्चों को मोबाइल के अतिशय प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराया,साथ ही साथ तंबाकू और उसके सेवन से होने वाले खतरनाक दुष्प्रभावों के बारे में भी बताया। उन्होंने जानकारी दी कि कैसे समाज में तंबाकू का सेवन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है जो कि आने वाली पीढ़ियों के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। साथ ही डॉ़ संजय कुमार जी ने जानकारी दी कि यदि कोई व्यक्ति तंबाकू का सेवन छोड़ना चाहता है तो उसके लिए सदर अस्पताल में समुचित व्यवस्था की गई है। तंबाकू जनित बीमारियों के लिए भी पाकुड़, सदर अस्पताल में पूरी व्यवस्था है.
परंतु डॉक्टर संजय जी ने कहा कि तंबाकू से बचाव का सबसे उचित रास्ता है तंबाकू से दूरी. उन्होंने कहा कि बच्चे कल का भविष्य है, यदि बच्चे तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक रहेंगे तो संभव है कि हमारा देश तंबाकू और तंबाकू जनित प्रभाव से मुक्त हो जाएगा.
बच्चों को जागरूक करने के उद्देश्य से वस्तुनिष्ठ प्रश्न के द्वारा एक तंबाकू से जुड़ा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया.इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधिका मिश्रा (कक्षा आठवीं) , द्वितीय स्थान मानषी भगत (कक्षा आठवीं) और तृतीय स्थान साहिल आनन्द (कक्षा नवीं) ने प्राप्त किया.विजेताओं को स्कूल के निदेशक श्री अरुणेन्द्र कुमार जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम में सौरीश दत्ता, नेहा चक्रवर्ती, सीमा दुबे, विश्वजीत दत्ता,अभिजीत बनर्जी, दीनबंधु सेन,माधुरी सिंह, निशु भगत आदि शिक्षकगण उपस्थित थे.

