Search

July 2, 2025 12:36 am

जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष बने अली अकबर

सर्वसम्मति से ट्रक ओनर एसोसिएशन पुनर्गठन किया गया

तोफिक राज की रिपोर्ट पाकुड़।

पाकुड़। मुगसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जानकीनगर पंचायत के अली अकबर के निजी कार्यलय में रविवार को ट्रक ओनर के बैठक सम्पन्न हुई,जिसमे पूर्व के पाकुड़ जिला ट्रक ओनर वेलफेयर एसोसिएशन को आज फिर से पुनर्गठन कर ट्रक ओनर अली अखबार की अध्यक्षता में की गई। जिसमे बैठक में आए हुए पाकुड़ जिले के ट्रक ओनर सभी ने जानकीनगर पंचायत के ट्रक ओनर अली अकबर को सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के चयन किया जिसमे अली अखबार की सहमति रही, एवं उपाध्यक्ष सलीम हुसैन, सचिव अफजल हुसैन, सह सचिव सफीकुल अलाम, कोषाध्यक्ष अजफरुल इस्लाम, सह कोषाध्यक्ष मोकबुल शेख। अली अकबर ने सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ट्रक मालिक के हित में काम करेगी। जो भी समस्याओं उत्पन्न होगी, एसोसिएशन में जुड़े सभी लोग मिलकर समस्या का समाधान की करेगी। ट्रक मालिक के बीच में एसोसिएशन कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य में अज़हर इस्लाम, मज़हर इस्लाम, सद्दाम हुसैन, नामाजूल शेख, भट्टू शेख, यूसुफ शेख, मेराजुल शेख, अताल शेख, तामि शेख, नुरुल होदा, मोरफुल शेख, तारीकुल इस्लाम, असीम अकरम, सामु शेख, जोहर अली, एनताज शेख, मोख्तार शेख, बादाम शेख, अंजारुल इस्लाम, आरिफ हुसैन, अब्दुल सुकुर, भरत तीर्थानि, अमीरुल इस्लाम, बदरुल शेख, मुकलेसुर रहमान, को शामिल किया गया। कार्यक्रम में शामिल अधिक संख्या ट्रैक मालिक शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर