Search

July 2, 2025 4:29 am

जिला परिवहन पदाधिकारी ने दो बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना को सुपुर्द किया है।

लिट्टीपाड़ा,प्रशांत मंडल

पाकुड़/लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका पाकुड़ मुख्य सड़क चितलोफर्म के समीप बुधवार को देर रात जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग ने दो बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त कर थाना में सुपुर्द किया है। मिली जानकारी के अनुसार आमडापाड़ा की ओर से आ रहे बालू लदा ट्रैक्टर संख्या जेएच 16एफ3171 एवं जेएच 17यू4741 लिट्टीपाड़ा की ओर जा रहे थे। उसी दौरान चितलोफार्म के समीप डीटीओ गर्ग ने बालू लदा ट्रैक्टर को रुकवाया और चालक से आवश्यक कागजात की मांग किया। परंतु चालक द्वारा आवश्यक कागजात नहीं दिखा पाने पर गाड़ी को जब्त कर थाना में सुपुर्द कर दिया।डीटीओ ने बताया कि चालक द्वारा पर्याप्त कागजात नहीं दिखाने के कारण गाड़ी को जब्त किया गया हैं। आगे भी जांच अभियान जारी रहेगा।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर