Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:47 am

Search
Close this search box.

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की हुई बैठक

राजकुमार भगत

अधिकारियों को लापरवाही से बचने का मिला निर्देश

पाकुड़। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक राजमहल सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता में की गई। मौके पर उपायुक्त वरुण रंजन, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, नगर परिषद अध्यक्ष संपा साह, जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमणि हेम्बम, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत, सभी विधायक प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में रोजगार गरांटी योजना (मनरेगा) समीक्षात्मक बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सांसद ने सभी प्रखंडों में सर्वे कर 5 फरवरी सभी नलकूप को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
बिजली विभाग की समीक्षा क्रम में सांसद ने बिजली आपूर्ति की व्यवस्था को बेहतर करने , ग्रामीण क्षेत्रों में भी 20 घंटे बिजली मुहैया कराने का सख्त निर्देश दिया। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को एक व्हाट्सएप ग्रुप में सभी जनप्रतिनिधि लोगों को जोड़ने का निर्देश दिया। ग्रुप के माध्यम से जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्रों में बिजली से संबंधित समस्याएं इस में शेयर करेंगे। समस्याओं को त्वरित गति से निष्पादन हो सके।सामाजिक सुरक्षा विभाग के समीक्षा क्रम में बताया गया कि जिले में कुल 1 लाख 8 हजार पेंशनधारी हैं। सभी पेंशनधारी को ससमय पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। सांसद ने कहां की जिले में कई ऐसे लोग हैं जिनका केवाईसी अपडेशन नहीं होने के कारण पेंशन के लाभ से वंचित है। वैसे लोगों को केवाईसी करवाना सुनिश्चित की जा रही है।इसके अलावा सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजस्व प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना – एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू अभिलेख आधुनिकीकरण –लंबित दाखिल खारीज, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं श्रमिक कल्याण को लेकर विस्तृत समीक्षा की। योजनाओं को ससमय पूर्ण कराए जाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
कहा गया कि इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही न हो।बैठक में सिविल सर्जन डॉ० मंटू कुमार टेकरीवाल, अपर समाहर्ता मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार दास, जिला खनन पदाधिकारी प्रदीप कुमार साह, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजुर, श्रम अधीक्षक रमेश प्रसाद सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर समेत अन्य पदाधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर