सतनाम सिंह
पाकुड़: झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वधान में डिस्टिक लीगल मल्टी स्टॉकहोल्डर्स कंसलटेंशन व्यवहार न्यायालय पाकुड़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाकुड़ के अध्यक्ष बालकृष्ण तिवारी के अध्यक्षता में किया गया।उक्त कार्यक्रम में बालकृष्ण तिवारी प्रधान जिला एवं न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ ।पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन,जिला बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मोहिसिदीन तथा सचिव दीपक कुमार ओझा प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।मंच का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के सचिव शिल्पा मुर्मू ने की।झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एमएसीसी,पॉक्सो समेत निम्न बिंदु पर प्रकाश डालते हुए बैठक के दौरान पोक्सो अधिनियम के तहत पदाधिकारियों की क्षमता निर्माण और उनकी भूमिका राज्य द्वारा संचालित प्रशिक्षण पोक्सो के तहत मामलों की जांच में पुलिस अधिकारी एवम् चिकित्सा अधिकारी की भूमिका विशेष लोक अभियोजक परिवीक्षा अधिकारी और सहायक व्यक्ति पोक्सो के लिए अभियोजन के दौरान बच्चों के अनुकूल अदालती प्रक्रिया एवं पोक्सो उत्तरजीवी और निवारक समेत पुर्नवास और पूर्णकीकरण जैस अहम मुद्दे पर चर्चा की गईं।राकेश कुमार अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम ने पॉक्सो एक्ट पर महत्त्वपूर्ण जानकारी दी।चौधरी एहसान मोइज अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय ने भी एमएसीसी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।जेजेबी के न्यायिक दंडाधिकारी निर्मल भारती ने चाइल्ड प्रोटेक्शन एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी।साथ ही बताया की बच्चे यदि अपराध करते हैं तो समाज में उनके प्रति कैसा व्यवहार हो आदि के बारे में ऐसे कई अहम जानकारी दी। डीडीसीशाहिदअख्तर ने भी अपने वक्ता से संबंधित मुद्दे पर विस्तृत जानकारी दी ।उपस्थित सीजीएम प्रफुल्ल कुमार एसीजीएम अजय कुमार गुड़िया,प्रताप कुमार सीएमओ मंटू कुमार टेकरीवाल,महेंद्र दास , पीपी , इंसुरेंस के अधिवक्ता सुनील कुमार सुमन आनंद ओझा, उज्जवल मुखर्जी ,एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, बैजनाथ प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर प्रत्याशी व पाकुड़ की जनता बेकरार, तैयारी पूरी
November 22, 2024
7:11 pm
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने जब्त की अवैध शराब की खेप, चार तस्कर गिरफ्तार।
November 22, 2024
7:10 pm
डीसी व एसपी ने मतगणना दिवस को लेकर दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
November 22, 2024
7:07 pm
स्पेशल मिडिएशन ड्राइव इन फैमिली मैटर को सफल बनाने को लेकर की गई बैठक।
November 22, 2024
7:07 pm