जिले भर में मां शारदे की पूजा शान्ति पूर्ण सम्पन्न
18 फीट ऊंची प्रतिमा रहा आकर्षण का केंद्र
राजकुमार भगत
पाकुड़। ज्ञान संगीत कला विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा जिले भर में विधि विधान पूर्वक यज्ञ आहुति के साथ संपन्न हो गया। शहरी क्षेत्र के पाकुड़ की बात करें तो सभी निजी शिक्षण संस्थान, स्थानीय क्लब , पूजा समिति, के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। जिला मुख्यालय स्थित तांती पाड़ा कृष्ण मंदिर में जिले की सबसे ऊंची 18 फीट की मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा बनाई गई। जिसे दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते देखे गए। बागानपारा में मां शारदे की पूजा विधि विधान पूर्वक की गई । आकर्षक विद्युत सज्जा पूजा पंडाल एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के मनोहर रूप के दर्शन करने यहां काफी श्रद्धालु ने भाग लिया। इसके अलावा भगत पाड़ा ,हॉट पाड़ा, राजापारा, काली तल्ला मुड़की मातला ,शिव शीतला मंदिर रोड , बलिहार पुर, अंबेडकरनगर, तलवाड़ागा, रेलवे कॉलोनी, आदि में भी भव्य पंडाल बनाए गए। शुक्रवार को दूसरे दिन यज्ञ हवन के साथ जिले भर में मां शारदे की पूजा शांतिपूर्ण होने के समाचार हैं।पौराणिक कथाओं के अनुसार बसंत पंचमी के अवसर पर ही मां सरस्वती का प्रादुर्भाव हुआ था । इन्हें वीना और ज्ञान कला गायन वादन एवं स्वर की देवी माना गया है।