Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:00 pm

Search
Close this search box.

झामुमो जिला प्रवक्ता ने 6 इंच रोड ढलाई न होने पर कार्य पर लगाया रोक

 

राजकुमार भगत

पाकुड़: । नगर परिषद अंतर्गत क्षेत्र के वार्ड न 12 सिंधीपाड़ा में झामुमो जिला प्रवक्ता वंशराज गोप को मोहल्ला वासियों ने सूचना दी की सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। नगर परिषद द्वारा स्वीकृत रोड निर्माण कार्य में 6 इंच ढलाई नही की जा रहा है इतना ही नहीं बल्कि सीमेंट भी सही मात्रा में नही दिया जा रहा है इसके साथ ही निर्माण हो चुके सड़क में पानी नहीं दिया जा रहा है वही मोहल्ला वासियों ने नाली के पानी से ढलाई करने की बात भी बताई। इसकी सूचना झामुमो जिला प्रवक्ता ने दूरभाष के माध्यम से नगरपालिका पदाधिकारी को दी । जिपर त्वरित संज्ञान लेते हुए कोशलेश यादव,निमाई सरकार व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे । जहा जांच करने के दौरान पदाधिकारियों ने सड़क निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी पाई। जांच के उपरांत 4.6 इंच मोटा ढलाई पाया गया है। वही ठेकेदार को फटकार लगाते हुए अग्रतर कार्यवाही की बात कही गई। वही जिला प्रवक्ता ने नगरपालिका पधाधिकारी को निर्माण कार्य के अन्य बातों से भी अवगत कराया उन्होंने लगभग 200 मीटर निर्माण हो चुके रोड में कही 4 इंच तो कही 4.6 तथा कही कही उससे भी कम थिकनेश रहने की बात कही नगरपालिका पधाधिकारी तो वही झामुमो जिला प्रवक्ता वंशराज ने निर्माणाधीन सड़क कार्य पर 2 इंच ढलाई फिर से करने की बात कही जिसको पाधाधिकारियों द्वारा निर्देशित करते हुए दीपक रूपरेला के घर से 6 इंच मोटी ढलाई करने का निर्देश दिया गया। श्री गोप ने बताया कि पूर्व में
स्कूल( हरिणडंगा पूर्वी मध्य ) विद्यालय के पास से राकेश कुमार अग्रवाल के घर से होते हुए दीपक रूपरेला एवं श्रीराम यादव के मकान तक 4.6 इंच की ढलाई की जा चुकी है। वही जिला प्रवक्ता ने इस प्रकार अनिमियता बरतने वाले लोगो पर कार्यवाही करने की मांग की है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर