पाकुड़िया से हेमंत कुमार की रिपोर्ट
पाकुड़िया :- पाकुड़िया सिद्धो कान्हु मोड़ स्तिथ झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रखण्ड कार्यालय में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस सुअवसर पर तय समय 8:45 बजे झंडोत्तोलन किया गया। झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष श्री मोतीलाल हाँसदाः के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई व उपस्थित लोगों द्वारा राष्गान गाया गया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे,केन्द्रिय सदस्य देवीलाल हाँसदाः, प्रखण्ड सचिव मैनुद्दीन अंसारी, जिला सदस्य देवीधन टुडू, अशोक भगत कलम मुर्मू, मंजर आलम, कालीदास टुडू, निवारण मरांडी, अब्दूल बानिज छोटू भगत, कुबराज मरांडी, सुभाषिनी मुर्मू रेफाइल मुर्मू, मनेजार हेम्ब्रम, तोहिदूल शेख, नेजाम अंसारी नरेश हाँसदाः, सुनिल टुडू सहित झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।



