Search

July 2, 2025 4:15 am

टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय से रैली निकाली

रानीश्वर(दुमका):मयूराक्षी ग्रामीण डिग्री कालेज में गुरुवार राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के तत्वाधान में विशेष शिविर के तीसरे दिन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय से रैली निकाल कर बाजार होते हुए अधिकृत गांव मोचीपाड़ा में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साथ ही अधिकृत गांव मोचीपाड़ा एवं डोम पाड़ा में घर-घर जाकर टीवी मुक्त अभियान के तहत सर्वे किया सर्वे के दौरान यह पाया गया कि अधिकृत गांव मोचीपाड़ा में एक भी टीवी मरीज नहीं है साथ ही साथ स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों के बीच शिक्षा स्वास्थ प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर गजेंद्र कुमार सिंह ने अधिकृत गांव में ग्रामीणों के बीच हर सप्ताह में 2 दिन ग्रामीण बच्चे को 2 घंटे पढ़ाने का प्रस्ताव दिया जिस पर सभी ग्रामीणों ने अपने अपने बच्चे को पढ़ने हेतु भेजने पर अपनी सहमति दी इस प्रकार यह तय हुआ कि जनवरी माह से हर सप्ताह में 2 दिन एनएसएस के द्वारा अधिकृत गांव में जाकर बच्चे को पढ़ाया जाएगा।इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाई जिसमे किंशुक पाल,गोपाल दास, कैलाश राय,अमित राणा,बप्पा शौर्य, विवेक कुमार महतो,रामजन खान, सुमिता मुर्मू उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर