इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड अंतर्गत टैगोर सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट गढ़वाड़ी के और से सीतारामपुर पंचायत अंतर्गत सिंदरी आंगनवाड़ी केंद्र में मंगलवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर एक सौ चेतन शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें घर-घर हो बेटी का मान घर बन जाए स्वर्ग समान नारे के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई साथ ही पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत कन्या भ्रूण हत्या महिलाओं के विरुद्ध हिंसा का सबसे जघन्य अपराध है । इस बारे में जानकारी देते हुए मिनती सहा ने बताया कि इस एक्ट के द्वारा निम्नलिखित कृतियों व कारणों में सजा हो सकती है गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग पता करने या बताने पर बिना पंजीकरण अल्ट्रासाउंड क्लीनिक खोलने पर बिना निबंधन की मशीन खरीदना आदि गैर कानूनी है बैठक में बताया गया कि इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए निशुल्क टोल फ्री नंबर 104 पर डायल करने से पूर्ण जानकारी मिल सकती है बैठक में संस्था की ओर से प्रकाश चंद्र घोष, मीनती सहा ,सरला सोरेन, सुलेमान मुर्मू सहित आंगनवाड़ी सेविका एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे ।