धीरेन साहा
प्रखंड के डाकबंगला परिसर में सामाजिक समरसता मंच द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से देवघर के विधायक नारायण दास जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सामाजिक समरसता मंच के अध्यक्ष मांझी हांसदा के द्वारा सामाजिक समरसता पर अपने विचार को रखते हुए समाज में किस प्रकार आपसी सामंजस्य को बैठाते हुए आपसी सहयोग के द्वारा समाज को मजबूत किया जाए और भेदभाव को दूर करते हुए समाज को एकजुट होने का आवाहन किया। उसके उपरांत मुख्य अतिथि देवघर के विधायक माननीय नारायण दास के द्वारा सामाजिक समरसता पर अपने विचार को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में सभी को मिलकर सभी को समरसता के भाव से आपस मे एकजुट होकर रहना चाहिए। उन्होंने रामायण का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम माता शबरी के जूठे बेर को खा कर समाज में समरसता का संदेश देने का जो प्रयास किया. इसी समरसता को हमें अपने समाज में आपस में लाना की आवश्यकता है। मंच का संचालन करते हुए राहुल मिश्रा ने अवसरवादीता व्यक्तिवादीता और जातिवादीता से ऊपर उठकर समाज के लिए काम करने का भाव मन मे लेकर चलने का भाव सभी के अंदर हो ताकि समाज से भेद- भाव दूर किया जा सके। बैठक को सफल बनाने में दिलीप मड़ैया, राजन मरांडी, राजू हांसदा, संजय मढैया, जय राम भगत, शिव शंकर भगत, विवेक गुप्ता, गोपाल भगत, गौरव तिवारी, सौरव तिवारी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।