राजकुमार भगत
पाकुड। गुरुवार को डायट भवन सभागार में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, एरिया ऑफिसर सुश्री जुही रानी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने बताया कि सहायक शिक्षण सामग्री का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सहज एवं सरल रूप से प्राप्त हो । शिक्षकों द्वारा तैयार की गई कीट से बच्चे तेजी से सीखेंगे और प्रगति करेंगे।मेला में शिक्षकों से स्कूलों की शिक्षा को रुचिकर तथा सरल बनाने में अपनी वौद्धिक दक्षता का बेहतर इस्तेमाल करने की अपील की गई। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन ने कहा कि शिक्षा की ऊंचाई के जिस मुकाम पर कोई भी व्यक्ति पहुंचा है उसमें किसी योग्य गुरु अपेक्षित सहयोग रहा है। वें विद्यार्थियों के मन मस्तिष्क में भविष्य की वह सपना दिखाते हैं जहां से व्यक्ति एक संपूर्ण मानव बनता है।आज के इस तकनीकी युग में भी शिक्षकों की महत्ता यथावत बनी हुई है। मेले में शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लेते हुए शून्य निवेश के तहत पाठ्यक्रम आधारित शैक्षिक सामग्री बनाकर प्रदर्शन किया।उनके द्वारा बनाए गए सहायक सामग्रियों में विशेष रूप से स्थानीय मान की समझ, गुणा-भाग के आसान तरीके, स्वर- व्यंजन की पहचान, शब्द निर्माण, ज्यामितीय आकृतियों की समझ, अंग्रेजी एवं हिन्दी वर्णमाला की समझ आदि को विकसित करने से संबंधित शिक्षण सामग्री के माध्यम से सिखाने की बहुत ही सहज विधियां बताई गई।