Search

July 2, 2025 4:15 am

डीलर की मनमानी व धांधली के खिलाफ लाभुकों ने खोला मोर्चा, बीडीओ व डीसी से की शिकायत

झारखंड की हकीकत

जयराम मंडल

उधवा। उधवा प्रखंड क्षेत्र में डीलरों की मनमानी, धांधली एवं राशन वितरण में गड़बड़ी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत बाघपिंजरा के सैकड़ों राशन कार्ड धारियों ने बुधवार को उधवा बीडीओ राहुल देव से लिखित शिकायत किया है। आवेदन की प्रतिलिपि एमओ उधवा,डीएसओ एवं उपायुक्त साहेबगंज को प्रेषित किया गया है। आवेदन पत्र में राशन लाभुकों ने बताया कि मोहनपुर पंचायत अंतर्गत बाघपिंजरा के स्वयं सहायता समूह के डीलर रोशनारा बीवी के द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी किया जाता है। दिसम्बर माह में दो बार फ्रिंगर लेकर एक बार ही राशन दिया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त का चावल नहीं दिया गया। साथ ही आरोप लगाया है कि ग्रामीणों के द्वारा विरोध करने पर डीलर रोशनारा बीवी के द्वारा धमकी दिया जाता है और कहता है कि जो लिखना है लिखो मेरा कुछ बिगड़ने वाला नहीं है। लाभुकों ने बीडीओ से उक्त डीलर के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है। मौके पर सईद अली, सरफराज अली,मुख्तार शेख, जियाउल आलम, तौहिद शेख सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर