Search

October 14, 2025 9:00 pm

डीसी –एसपी ने किया पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण

सतनाम सिंह

रानी ज्योर्तिमय स्टेडियम में 10 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास किया गया

जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी जोरशोर से चल रही है। रविवार को संपन्न हुए परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल एवं पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन ने किया। उन्होंने झंडात्तोलन भी किया और तिरंगे को सलामी भी दी। इस दौरान उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल व पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन ने मुख्य समारोह के कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए परेड से संबंधित कई दिशा – निर्देश दिए।

हर घर तिरंगा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं:- उपायुक्त

हर-घर तिरंगा लगाने को लेकर उपायुक्त ने की अपील

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिलेवासियों से अपने-अपने घर पर पूरे सम्मान एवं नियम के साथ राष्ट्रीय ध्वज लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पाकुड़वासी अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर राष्ट्रीय गर्व के इस प्रतीक पर्व में अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा है कि सरकार के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का कार्यक्रम चल रहा है। आमजनों के बीच बड़ी संख्या में राष्ट्रीय ध्वज का वितरण भी किया गया है, ताकि सभी लोग अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगायें। सभी सरकारी एवं अर्धसरकारी भवनों पर तिरंगा लगाये गये हैं। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को लगाने अथवा फहराने के दौरान पूरे सम्मान एवं नियम का ध्यान रखने की अपील करते हुए कहा कि यह हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि हर घर में सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज लगाया जाना है। उन्होंने इसके लिए सभी लोगों को भी आगे बढ़कर एक दूसरे के बीच जन जागरूकता फैलाने की अपील की है। मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, प्रशासक, नगर परिषद कौशलेश यादव, पाकुड़ बीडीओ मो० सफीक आलम समेत अन्य उपस्थित थे।

IMG 20230813 WA0029
IMG 20230813 WA0026
IMG 20230813 WA0025
IMG 20230813 WA0027
IMG 20230813 WA0028 1

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर