Search

July 2, 2025 12:50 am

डीसी- एसपी ने की औचक छापेमारी, 2 ट्रेक्टर को जप्त एफआईआर दर्ज

डीसी- एसपी ने की औचक छापेमारी, 2 ट्रेक्टर को जप्त एफआईआर दर्ज

सतनाम सिंह

पाकुड़। बुधवार देर रात उपायुक्त वरुण रंजन एवं पुलिस अधीक्षक एच.पी जनार्दनन के द्वारा संयुक्त रूप से रात्रि में औचक छापेमारी कर मुफस्सिल थाना स्थित मौजा लखनपुर में 02 ट्रेक्टर को बिना परिवहन चालान के खनिजो का परिवहन करते जप्त किया गया एवं मालिक एवं चालक के विरुद्ध पाकुड़ मुफ़सिल थाना में एफआईआर दर्ज किया गया। निरीक्षण के दौरान मालपाहाड़ी में स्थित क्रशर का भी जायज़ा लिया गया। उपायुक्त एवं टास्क फ़ोर्स टीम द्वारा पाकुड़- महेशपुर रोड में कोयला एवं पत्थर से लदे विभिन्न वाहनों की जाँच की गई । उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी समन्व्य स्थापित कर अवैध परिवहन कर रहे गाड़ियों को जाँच कर विधि सम्मत कार्रवाई करे।छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अजीत कुमार विमल, ज़िला खनन पदाधिकारी श्री प्रदीप कुमार साह, माइनिंग इंस्पेक्टर श्री पिन्टु कुमार, अंचलाधिकारी पाकुड़ श्री आलोक वरण केसरी एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर