सतनाम सिंह
पाकुड़: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मानीकापाड़ा गांव स्थित कब्रिस्तान के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार बालू लदा ट्रैक्टर ने एक बच्चे को रौंद दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर व बालू लदा ट्रॉली कब्जे में ले लिया है। फरार चालक की तलाश हो रही है। सूत्रों के अनुसार बंगाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफेद बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बच्चे को रौंद दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गई। मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती ने पहुंच कर वास्तु स्थिति को जाना और हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया,थाना प्रभारी ने ट्रैक्टर को जब्त कर ट्रैक्टर मालिक और चालक के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गया।





