Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:41 pm

Search
Close this search box.

त्रिदिवसीय आचार्य चयन वर्ग का हुआ शुभारंभ

राजकुमार भगत

पाकुड़। अभियान संथाल परगना भाग अंचल पाकुड़ का तीन दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण सह आचार्य चयन वर्ग का शुभारंभ अंचल कार्यालय में लबंग कुमार सिंह सचिव द्वारा 21 जनवरी 2023 को दिप प्रज्जलित कर किया गया ।प्रशिक्षण चयन वर्ग में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से कुल 33 आचार्य उपस्थित हुए। इस वर्ग में आचार्य द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के माध्यम से 6 से 12 वर्ष के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक देकर भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता संवर्धन का कार्य करती है।एकल अभियान में पंचमुखी शिक्षा एकल विद्यालय में दिए जाते हैं1 प्राथमिक शिक्षा 2 आरोग्य शिक्षा 3 ग्राम विकास शिक्षा 4 स्वाभिमान जागरण शिक्षा 5 संस्कार शिक्षा को लेकर बच्चों में शिक्षा देने का कार्य करती है । दूसरे दिन तीसरा सत्र में पंचमुखी शिक्षा लेते नारायण भंडारी ने संथाल परगना भाग के ग्राम स्वराज मंच प्रमुख रामकिशन सोरेन अंचल अभियान प्रमुख शिव कुमार पंडित अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख श्रीमती उषा देवी संच प्रमुख पतना श्रीमती फुलमुनि मरांडी संच प्रमुख पाकुड़ सदर और सभी आचार्य दीदी उपस्थित।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर