Search

October 27, 2025 10:24 am

दिल्ली पब्लिक स्कूल पाकुड़, में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नामांकन परीक्षा का द्वितीय चरण संपन्न.

 

सतनाम सिंह

दिल्ली पब्लिक स्कूल पाकुड़ के प्रांगण में कल दिनांक 29/01/23 को नामांकन परीक्षा का द्वितीय चरण संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिभू दत्ता मोहंती जी ने बताया कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए, इस बार नामांकन परीक्षा को दो चरणों में रखा गया था,ताकि ज्यादा भीड़-भाड़ ना हो।

प्रथम चरण दिनांक 15 /01/23 ( रविवार ) पूर्ण हुआ तथा द्वितीय चरण दिनांक 29/01/23 रविवार )संपन्न हुआ ।

दिनांक 29 /01/23 को शैक्षणिक सत्र 2022 – 23 के लिए संपन्न हुई नामांकन परीक्षा में कक्षा नर्सरी से 9वीं तक तथा कक्षा 11वीं के बच्चों ने भाग लिया, और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए डी. पी. एस को चुना है।इस दौरान डी. पी. एस के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।

WhatsApp Image 2023 01 29 at 4.15.59 PM

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर