तोफिक राज की रिपोर्ट पाकुड़।
पाकुड़।सदर प्रखंड परिसर स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिला प्रशासन और जेएसएलपीएस के हुनर योजना के तहत पाकुड़ प्रखण्ड के दीदियों का जुट उत्पाद उद्यमी पर तेरह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन निदेशक आरसेटी कृष्णा दास, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस फैज आलम और वरिष्ठ संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक आरसेटी पाकुड़ अमित कुमार बर्धन ने संयुक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। निदेशक आरसेटी कृष्णा दास ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
फैज आलम ने सभी दीदियों को सम्बोधित करते हुए हुनर योजना के महत्व को बताए। जीवन स्तर को सुधार करने में प्रशिक्षण के महत्व को बताए।
सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अमित कुमार बर्धन ने कहा कि वर्तमान समय में हुनरमंद होना नितांत आवश्यक है। पाकुड़ में जुट का उत्पादन बहुत बड़े पैमाने पर होती हैं। जुट उत्पाद का व्यवसाय कर महिलाएं स्वालंबी बन सकती हैं। पाकुड़ जिला की युवाओं और सखी मंडल की महिलाएं स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। दीदियों को जुट उत्पाद के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के मनी पर्स, लेडीज पर्स, लेडीज हैंड बैग, साइड बैग, शॉपिंग बैग, ऑफिस बैग, ऑफिस फाइल, डाइनिंग टेबल मैट, वॉल मैट, गुलदस्ता, पर्दा, चप्पल, डोर मैट, खिलौने, आदि के साथ साथ विपणन, उदमी योग्यता, समय प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंकिंग, बीमा आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी।
आज के कार्यक्रम में संकाय वापी दास, कार्यलय सहायक शिबू कुनाई मौजूद रहे।