Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:28 am

Search
Close this search box.

दुमका सेंट्रल जेल के पास गोलीकांड के चार आरोपी सहित तीन चार पहिया वाहन और एक बाइक बरामद

दुमका:दुमका केंद्रीय कारा के गेट पर तैनात संतरी को निशाना बनाकर बाइक सवार तीन अपराधियों ने सरेआम गोली चलाने के मामले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि दुमका सेंट्रल जेल के पास गोली कांड के चार आरोपी सहित तीन चार पहिया वाहन और एक बाइक बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर को दुमका केंद्रीय कारा के मुख्य गेट पर अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाने के मामले में दुमका नगर थाना कांड संख्या 292/2022 दिनांक 03/12/2022 धारा 307/34 भा द वी एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि इस बाबत एसआईटी टीम गठित किया गया था। लगातार अनुसंधान एवं छापेमारी करते हुए विभिन्न अपराध कर्मियों से पूछताछ करते हुए धनबाद जिला तथा दुमका जिला के अपराध कर्मियों पर लगातार छापेमारी की गई अनुसंधान एवं छापेमारी के क्रम में दिनांक 03 जनवरी 2023 को छापेमारी कर दुमका में साहिबगंज गोविंदपुर हाईवे से पूर्व दुमका रेलवे स्टेशन के पास कुरवा डंगाल में 4 अपराध कर्मियों को पिस्तौल गोली तथा बिना नंबर का नेक्सॉन कार एवं बिना नंबर प्लेट का टाटा अल्टरोज कार के साथ पकड़ा गया है। जिसमें पकड़ाए अपराध कर्मियों से पूछताछ किया, तो इन सभी अपराधकर्मियों ने यह स्वीकार करते हुए बताया कि ये सभी एक गिरोह के सदस्यों के साथ संपर्क में हैं तथा उन लोगों से मिलीभगत एवं सांठगांठ है ये सभी गिरोह के सदस्य दुमका का माहौल बिगाड़ने तथा दुमका को गर्म करने का प्लानिंग कर अपराध को अंजाम दिया है। आरोपी ने यह स्वीकार किया कि केंद्रीय कारा के पास एक झोला में कुछ पत्थर का टुकड़ा तथा धमकी भरा पत्र लिखकर झोला में डालकर दुमका जेल के मुख्य गेट पर फेंका गया था। अपराधियों ने स्वीकार किया कि रंगदारी तथा वसूली किया जा रहा है जिसमें दुमका के साथ-साथ शिकारीपाड़ा का औद्योगिक क्षेत्र एवं रोड पर भी वसूली करने का प्रयास करता है इस गिरोह के अपराध कर्मियों में से चार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हथियार, गोली, बिना नंबर का कार के साथ दुमका रेलवे स्टेशन के पास कुरवा डांगाल से किया गया है इस संबंध में दुमका नगर थाना कांड संख्या 01/2023 दिनांक 3/01/2023 धारा 399/402 भा० द० वी० एवं 25 ( 1-b)/A/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। अपराधियों के साथ बरामदगी में दो देसी कट्टा
पांच कारतूस,बिना नंबर प्लेट की टाटा नेक्सन बिना नंबर प्लेट कि टाटा अल्टरोज, पांच मोबाइल सेट,एक मारुति सुजुकी आर्टिगा कार,
एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल एवं एक रजिस्टर होटल में रहने संबंधीत है। गिरफ्तारी 4 लोगों में मुन्ना राय, करण कुमार सिंह,नईम खान उर्फ मोहम्मद नईम, एतवारी राय उर्फ भंगवा हैं‌।छापेमारी दल में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय विजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नूर मुस्तफा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह , थाना प्रभारी जामा जितेंद्र कुमार सिंह,थाना प्रभारी दिघी ओपी आकृष्ट अमन,पुलिस अवर निरीक्षक श्यामल कुमार मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र साहू, पुलिस अवर निरीक्षक तारीक वसीम,पुलिस पुलिस अवर निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार ठाकुर , पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप पाल शामिल रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर