Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:26 pm

Search
Close this search box.

दूसरे दिन भी नव वर्ष का हर्षोल्लास और पिकनिक का दौर जारी, कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं

राजकुमार भगत

पाकुड़। अंग्रेजी नववर्ष का स्वागत जिले वासियों द्वारा पूरे हर्षोल्लास के साथ जारी है। सोमवार दूसरे दिन भी ठंड और कोहरे बीच सैलानियों द्वारा इसका खूब लुफ्त उठाया गया। गाजे बाजे ढोल पड़ाके और उस पर नृत्य का आनंद सौर सपाटे और मौज मस्ती की उत्साह का लुफ्त खूब उठाया गया। नव वर्ष का आनंद कुछ लोगों ने अपने घर पर रहकर शांति से उठाया वहीं कुछ लोग सेर सपाटे और पिकनिक मनाने में व्यस्त रहें।

कहां-कहां मनाए पिकनिक और सेर सपाटे

यदि शहरी क्षेत्र की बात करें तो यहां प्रमुख रूप से लड्डू बाबू व अली बाबू का आम बागान एवं वहां के आसपास का क्षेत्र, गोकुलपुर नदी, चांदपुर, तोड़ाई नदी , सिद्धू कानू पार्क, हरिनडूबा पहाड़, लोगों ने सोमवार को भी जमकर पिकनिक मनाया। नित्य काली मां का दर्शन किया। हिरणपुर थाना अंतर्गत धरनी पहाड़ पर, रानीपुर के परगना नदी, लिट्टीपाड़ा के कंचनगढ़ पहाड़, धर्मपुर के रास्ते पहाड़ी क्षेत्रों पर, अमड़ापाड़ा के प्रकृति बिहार, बासलोई नदी के तट, हवा महल का सैलानियों ने ने खूब लुफ्त उठाया। थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव अपने सहयोगियों के साथ पिकनिक स्पॉट पर डटे रहे। महेशपुर में भी दूसरे दिन उत्साह उमंग की कोई कमी नहीं रही ।लोग मंदिरों में भगवान के दर्शन किए और बसलोई नदी , फोटकाडंगा, पीर पहाड़ पगला नदी, सलगा पाड़ा, भोरिकोचा पर पिकनिक मनाए, बाजे गाजे के साथ थिरके। पाकुरिया प्रखंड में भी पिकनिक के और नए वर्ष के धूम रही तलवा स्थित गर्म पानी की कुंड विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, काफी संख्या में लोग वहां पहुंचकर गर्म कुंड में नहा कर शेर सपाटे बंद पिंकी का आनंद उठाया इसके अलावा तृपोटिया नदी, आमकोना घाट, ब्राह्मणी नदी घाट, दुर्गापुर डैम में खूब आनंद उठाया। पकड़िया थाना प्रभारी चंदन कुमार सारे पिकनिक स्पॉट पर नजर रखे थे। लगभग सभी पिकनिक स्पॉट पर दूसरे दिन भी सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से डटे रहे। किसी भी पिकनिक स्पॉट से किसी भी तरह की दुर्घटना की शिकायत नहीं मिली है। जिला प्रशासन के सहयोग से जिले भर में शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में उमंग व उत्साह के साथ अंग्रेजी नववर्ष क और पिकनिक का आनंद उठाया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर