हेमंत हांसदा
पाकुड़िया(पाकुड):- कुहू कोयल क्लब कर्मनाला की ओर से दो दिवसीय गेंदरेच् बोल ऐनेच् प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फाईनाल खेल का उद्घाटन पंचायत के मुखिया हरिदास टुडू ने कीक मार कर की अध्यक्ष आरनेश हेम्बरम उपाध्यक्ष आमेश हेम्बरम ने बताया कि अगले वर्ष भी इसी तरह टुर्नामेंट कराया जायेगा सचिव सुबासटेन किस्कू मौके पर क्लब के सुरेश हेम्बरम राजीन हेम्बरम शैलेन्द्र हेम्बरम,जोयेल किस्कू एवं पंचायत बीचपहाड़ी से आये विभिन्न गांवों से पहुंचे अगस्टिन मुर्मू, गौतम कुमार,अजय कुमार, रमेश बेसरा, देवीलाल राय,अंजन राय,आपेल माल,जोनातन टुडू,होपना बास्की,फाइनल मैच एफ सी उजित एस्टर बनाम एफ सी पाकुड़िया के बीच खेला गया जिसमें एफ सी उजित एस्टर ने पेनाल्टी सूट आऊट में एफ सी पाकुड़िया को दो एक से हराया

