तालझारी से अरुण चौधरी की खबर।
संवाददाता तालझारी:-नववर्ष को लेकर रविवार को तालझारी प्रखंड क्षेत्र के मोतीझरना पंचायत स्थित पर्यटन के नाम से विख्यात मोतीझरना में जिला सहित आसपास के लोगो ने अपने सहपरिवार के साथ पिकनिक का लृप्त उठाया।नव वर्ष के मौके पर महराजपुर सहित आसपास के लोगो ने मोतीनाथ धाम में पूजा अर्चना कर मंगलमंय की कामना की। पशि्चम बंगाल, उड़ीसा बिहार, झारखंड, सहित आसपास के जगहो से आये लोगो ने मोतीझरना स्थित बाबा मोतीनाथ धाम भगवान शिव की पूजा अर्चना कर पिकनिक का लृप्त उठाया। बाहर से आये पर्यटको ने यहां के भौगलिक दृश्य को कैमरे कैद किया व अपने परिवारो के सेल्फी ली।पिकनिक मनाने आये पर्यटको की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन ने द्वारा पुकता इंतिजाम की गई थी।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीबी कैमरे से निगरानी की जा रही है। मौके पर थाना प्रभारी प्रमोद टूडू, समिति के नित्यानंद मंडल, सदानंद मंडल,अर्जुन ठाकुर सहित पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

