मधुपुर नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नगर परिषद मधुपुर क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल के आदेशानुसार नगर क्षेत्र के सभी रेजिडेंशियल होल्डिंग एवं कमर्शियल होल्डिंग के सेल्फ एसेसमेंट फॉर्म की मापी की जा रही है जिससे होल्डिंग टैक्स का वास्तविक निर्धारित हो सके । ध्यातव्य है कि नगर परिषद क्षेत्र में 10000 से ज्यादा होल्डिंग है इसकी मापी के लिए नगर परिषद से 3 टीम का गठन किया गया है जो विभिन्न क्षेत्रों में जाकर होल्डिंग का निर्धारण करेगी । इस क्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के होल्डिंग निर्धारण हेतु मापी का कार्य चल रहा है आज हाजी गली एवं आसपास के मोहल्ले एवं कुंडू बांग्ला मे मापी का काम किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा सभी होल्डिंग धारी को आदेश दिया गया है कि यदि अपने नये निर्माण से सेल्फ एसेसमेंट एरिया बढा है तो इसकी जानकारी स्वयं कार्यालय को उपलब्ध कराएं , परंतु यदि नापी के दौरान किसी भी होल्डिंग धारी का सेल्फ एसेसमेंट बढा पाया गया तो नगर पालिका अधिनियम 2011 की सुसंगत धाराओं के अधीन आर्थिक दंड की वसूली की जाएगी। इस कार्य में नगर प्रबंधक विश्वनाथ भगत एवं प्रकाश मिश्रा,जावेद इकबाल, मंसूर आलम,मेराज रब्बानी,अजय कुमार,सौलत खान, रुपेश,संजय,सदानंद, मनीष,प्रभाकर आदि उपस्थित थे!
लेटेस्ट न्यूज़
वृद्ध महिला की हत्या के मामले पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
November 22, 2024
7:12 pm
विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर प्रत्याशी व पाकुड़ की जनता बेकरार, तैयारी पूरी
November 22, 2024
7:11 pm
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने जब्त की अवैध शराब की खेप, चार तस्कर गिरफ्तार।
November 22, 2024
7:10 pm