Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:08 am

Search
Close this search box.

नन्हे कदम क्लब के बच्चों को कराया गया शैक्षणिक भ्रमण

 

राजकुमार भगत

पाकुड। नगर परिषद की स्थित सिदो कान्हो पार्क में नन्हे कदम क्लब के बच्चों का अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब से जुड़े हुए 96 बच्चें शामिल हुए।मौके पर उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, डीपीआरओ डॉ चंदन, डीबीेएल कोल कंपनी के जीएम राधा रमण राय, डीएसडब्लूओ अंजु कुमारी, सीडीपीओ पाकुड़ चित्रा यादव, बाल संरक्षण पदाधिकारी व्यास ठाकुर, लाइजिनिंग मैनेजर राधेश्याम सिंह सहित अन्य मौजूद थे।इस दौरान बच्चों ने सिदो कान्हो पार्क, मार्टिलो टॉवर का भ्रमण किया। साथ ही थीम बेस्ड खेलकूद, जलेबी दौड़, राइफल सूटिंग, जादू शो सहित कई तरह के खेल का बच्चों ने आनंद लिया।
कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन और डीबीएल कोल कंपनी के सौजन्य से आयोजित किया गया। मनोरंजन कार्यक्रम के दौरान विजेता टीमों के बच्चों को कोल कंपनी के अधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया।उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने बताया कि वात्सल्य योजना के तहत नन्हे कदम क्लब से कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों को जोड़ा गया है। उन बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण में लाया गया था। उन्हें मार्टिलो टॉवर, महापुरुषों की प्रतिमा का दिखाकर उनकी जीवनी बताई गई।
डीबीएल कंपनी के जीएम राधा रमण राय ने बताया कि जिला प्रशासन नन्हें कदम से जुड़े बच्चों के अनुभव को बढ़ाने के लिए शैक्षणिक टूर और मनोरंजन के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था। ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर बनाया जा सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर