Search

July 31, 2025 9:28 am

नववर्ष को लेकर लोगों में काफी उत्साह,लगी मंदिरों में भीड़,पिकनिक स्पॉट में काफी धूम

मृत्युंजय कुमार

पाकुड़िया संवाददाता रविवार को प्रखंड के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों  में पिकनिक मना रहे लोगो में उत्साह सर चढ़ कर बोल रहा था । नव वर्ष के पूर्व मध्यरात्रि शनिवार को जैसे ही घड़ी का कांटा 12 पार किया लोगो ने नया साल 2023 का स्वागत आतिशबाजी कर किया । इसके बाद हैप्पी न्यू ईयर के साथ एक दूसरे को मोबाईल, व्हाट्सएप एवं सोशलमीडिया द्वारा बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया । नए वर्ष की मंगलकामना को लेकर रविवार की सुबह लोगो ने विभिन्न धार्मिक स्थलों एवं मंदिरों में पूजा कर एवं माथा टेककर भगवान का आशीर्वाद लिया । इस मौके पर लोगो ने पाकुड़िया स्थित प्रसिद्ध सिदपुर गर्मकुंड परिसर, तिरपितिया नदी के आमकोना घाट ,दुर्गापुर, एवं सलगापाड़ा डैम,ब्राह्मणी नदी घाट सहित अन्य पिकनिक स्थलों पर पिकनिक का लोगो ने जमकर लुत्फ उठाया । वहीं पिकनिक मनाने आये हजारों लोगों स्नान करने का मजा सिदपुर गर्मकुंड में खूब उठाया । सभी पिकनिक स्पॉटो पर पुलिस की तैनाती देखी गयी । थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता को घूम घूमकर पिकनिक स्पॉटो का निरीक्षण करते देखे गए ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand