**
फ़ोटो
पाकुड़: नववर्ष में शहर के राज हाई स्कूल रोड स्थित ऑक्सफ़ोर्ड इंस्टीटूट ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन(आईटीसीटी) की ओर से मैथन डेम में वनभोज का आयोजन किया गया। संस्था के निर्देशक पप्पू मंडल ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। सुबह 6 बजे बस मैथन डेम के लिए पाकुड़ से रवाना हुई। जो करीब दोपहर 12 बजे मैथन डेम पहुंची । मैथन डेम पहुचते ही वहां के नजारे को देकर छात्र-छात्राएं काफी खुश हो उठे। छात्रों ने मैथन डेम के पानी, नाव , स्टीमर व डेम के पानी के बीचों-बीच स्थित हरे-भरे बादियों का खूब आनन्द उठाया। पिकनिक स्पोर्ट में छात्रों ने जमकर सेल्फी ली। संस्था के निर्देशक पप्पू मंडल ने कहा की पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को समय-समय पर संस्था के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण भी कराया जाता है। जिससे पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को बेहतर जानकारी मिल सके। इस वर्ष नए साल में छात्रों को मैथन डेम का भम्रण कराया गया। जहां से जुड़ी आवश्यक बिंदुओं की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी गई। संस्था के 80 छात्र पिकनिक के लिए बस व दो छोटे वाहन से मैथन डेम पहुचें थे। मौके पर संस्था शिक्षक बासुकीनाथ यादव, अंजली कुमारी, रेशमी कुमारी, संजना कुमारी, शिवानी कुमारी, वरुण साहा, छात्र सौरभ घोष, आलमगीर आलम, सुशील सोरेन सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
वृद्ध महिला की हत्या के मामले पर पुलिस ने किया मामला दर्ज।
November 22, 2024
7:12 pm
विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर प्रत्याशी व पाकुड़ की जनता बेकरार, तैयारी पूरी
November 22, 2024
7:11 pm
पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने जब्त की अवैध शराब की खेप, चार तस्कर गिरफ्तार।
November 22, 2024
7:10 pm