सतनाम सिंह
पाकुड़ प्रखंड के कलिदासपुर ग्राम में नशे में धुत पति फुनी मरांडी ने अपनी पत्नी को पत्थर के सिलपट से कुचलकर हत्या कर दी, जिससे पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कालिदासपुर स्थिति माझी टोला की है, जहां देर रात नशे में धुत पति ने अपने ही पत्नी को घर में रखा पत्थर की सिलपट से कुचलकर मौत के घाट उतार दीl सूचना पाकर मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे जहां आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया हैl वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है,मुफस्सिल थाना पुलिस ने केस दर्ज करते हुए कांड संख्या 18/23 और धारा 302 के साथ आरोपी की नायायिक हिरासत में भेजा गया है।
बाईट :- मिंटू भारती थाना प्रभारी मुफस्सिल