पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज युवक को भेजा गया न्यायिक हिरासत में जेल
रामगढ़(दुमका):रामगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण करने वाले युवक व नाबालिक को किया भागलपुर से बरामद।रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस ने चितबेसर गांव से विगत 26 दिसंबर को नाबालिग को अपहरण करने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अन्दर विगत मंगलवार की रात भागलपुर के कहलगांव एकचारी मोहल्ले से आरोपी और नाबालिग को बरामद कर रामगढ़ थाना ले आया गया।वहीं इस मामले में बुधवार को जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंदु ठाकुर ने रामगढ़ थाना में पत्रकारों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते कहा की आरोपी अमित सिरहा उर्फ बाल्मिकी विगत 26 दिसंबर को को नाबालिग का लेकर हंसडीहा के रास्ते भागलपुर कहलगांव एकचारी मोहल्ले में रह रहा था। पुलिस उक्त जगह पर मंगलवार की रात पहुंचकर दोनों को बरामद कर लिया,आरोपी युवक किसी प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं। बरामदगी के बाद नाबालिग ने पुलिस को बताई कि वह आरोपी अमित सिरहा के साथ रहना चाहती है प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी बताया गया की पुलिस को 29 दिसंबर को पीड़ित परिजनों का आवेदन मिला था तथा पुलिस ने एक जनवरी 023 को आरोपी के खिलाफ रामगढ़ थाना कांड संख्या 1/23 धारा363/366Aआईपीसी 8/12 pocso एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया गया था। उन्होंने यह भी बताया की नाबालिग को बुधवार को न्यायिक प्रस्तुत कर 164 का ब्यान लेकर नाबालिग को सी डब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया जायेगा।वहीं पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में के बाद जेल भेज दिया है।यहां न बता दें कि रामगढ़ थाना प्रभारी को जेसे ही इस घटना की जानकारी 26 दिसंबर को मिला उन्होंने अपने स्तर से दुमका टेक्निकल सैल के माध्यम से खोजबीन शुरू कर आरोपी तक पहुंचने का पुलिस प्रयास करने में जुट गई और आखिरकार रामगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली और मंगलवार की देर रात दोनों को भागलपुर कहलगांव एकचारी मोहल्ले से बरामद कर लिया गया।यहां बता दें कि पुलिस द्वारा कार्यवाही में देर होने के विरोध में विगत मंगलवार को पिडीत परिजनों के साथ सैकड़ों लोगों ने रामगढ़ थाना का धेराव कर आरोपी की गिरफ्तारी और नाबालिग की बरामदगी के मांग किया था। वहीं पुलिस के इस त्वरित कार्रवाई का लोगों ने स्वागत किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंदु ठाकुर,थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय, एसआई एलडी सिंह के अलावा कई पत्रकार मौजूद थे।