पाकुड़: महान स्वतंत्रता सेनानी और आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती शुक्रवार को पाकुड़ के सुभाष चौक में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन, सामाजिक संगठन, शिक्षाविद और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पण से हुई। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल, झारखंड प्राथमिक शिक्षा संघ के उप महासचिव एवं पाकुड़ जिला अध्यक्ष विश्वनाथ पंडित और संघ के प्रधान सचिव मिथिलेश सिंह ने नेताजी के जीवन और उनके बलिदान को याद करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस का जीवन राष्ट्रभक्ति, त्याग और साहस का प्रतीक था। इस दौरान सुमन सिन्हा, सरोज शाह, सुमरीत शाह, वीरेंद्र कुमार, सूरज शर्मा, मनोज सिंह, जिला नगर परिषद के पदाधिकारी, सिटी मैनेजर मनीष कुमार, धीरज कुमार, हिसाबी राय, अमृत पांडे और साबरी पोल सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नेताजी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।
वक्ताओं ने कहा कि “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” जैसे ओजस्वी नारे देशवासियों में आज भी स्वतंत्रता की अलख जगाते हैं। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय और “नेताजी अमर रहें” के नारों के साथ हुआ।








