दुमका
जामा(दुमका):जामा प्रखंड मुख्यालय के सभागार में शनिवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव के अध्यक्षता में पंचायत में संचालित मनरेगा 15वें वित्त जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना आदि अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा,15वीं वित्त, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना, जल जीवन मिशन के तहत जल नल योजना का पंचायत वार प्रगति पर चर्चा की गई। इसके अलावा कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए बूस्टर डोज के लिए आम लोगों को जागरूक करने और एलर्ट मोड में काम करने मास्क का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि समीक्षा के क्रम में मनरेगा प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना में गति लाने और तीन से चार दिन के अंदर निर्धारित लक्ष्य के तहत प्रगति लाने और सुखाड़ राहत योजना में छुटे हुए किसानों का ईकेवाइसी कराने का निर्देश दिये गए।बैठक में मनरेगा बीपीओ पवन कुमार सिंह,आशा रोज,गौरव मिश्रा, कनीय अभियंता रंजन कुमार हेम्ब्रम, विष्णु राज,विशाल गौरव,अनिकेत सहित सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।