मृत्युंजय कुमार
पाकुड़िया संवाददाता पाकुड़िया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में बारी बारी से एक एक कर सभी विभागों की समीक्षा की गई । प्रखंड कार्यालय में मौजूद सभी कम्प्यूटर ऑपरेटरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड प्रमुख ने सभी पंचायत सचिव को निर्देश दीया की विभिन्न विभाग के गठित स्थाई समिति के अध्यक्ष को जानकारी देकर ही पंचायत व प्रखंड के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्य करेंगे । वहीं अंचलाधिकारी किरण डांग ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रखंड के अंतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचाना है । इसके लिए हमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता होगी । वहीं इस दौरान सभी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली समस्या को लेकर चर्चा की गई । बैठक में पंचायत समिति से होने वाले कार्य पर विचार विमर्श किया गया । मौके पर सीओ किरण डांग , उप प्रमुख अर्चना देवी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा , चिकित्सा पदाधिकारी अभय कुमार यादव , प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी , जेएसएलपीएस के बीपीएम , सहायक अभियंता रोहित गुप्ता , कनीय अभियंता सहित पंचायत समिति सदस्य आदि उपस्थित थे।



