राजकुमार भगत
पाकुड़ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिले भर में सरकारी कार्यालयों , घरों, व्यक्तिगत दफ्तरों, शिक्षक संघ, कॉलेजों, झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन आदि विभिन्न वर्गों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी दी। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पाकुड़ में पंजाब नेशनल बैंक में रोहित कुमार एवं इसाफ बैंक में शाखा प्रबंधक ने आन बान शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया। पंजाब नेशनल बैंक एवं इसाफ बैंक में बाल विद्यापीठ के छात्र-छात्राओं द्वारा दीपांजन दास कमांडर के नेतृत्व में स्काउट के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी एवं राष्ट्रीय गान गया गया। भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का जोरदार नारा लगाया गया। बैंक के प्रबंधकों द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं आगंतुक को मिष्ठान वितरण किया गया।
