संवाददाता
साहिबगंज/बोरियो: प्रखंड क्षेत्र के पथरा एनटीपीसी रेलवे ट्रैक को अपने अधिकार की माँग को लेकर कई लोग मंगलवार भूविस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए।रेलवे ट्रैक में लाल झंडा लगाकर NTPC को अपनी जमीने देने वाले लोग कोयला ढुलाई के लिए जाने वाली रेलो को रोक दिया। उन परिवारों का कहना था कि जमीने कंपनी को उनलोगों ने दिया है,लेकिन नौकरी किसी दूसरे को मिल रहा है। कई बार NTPC अधिकारियों और जिला प्रशासन के लोगों से बात चित किया गया लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता रहा, लेकिन बाद में NTPC अधिकारियों ने नौकरी की रिक्तियाँ नहीं होने के कारण नौकरी देने से इनकार कर दिया। और इसी वजह से मजबूरी में उन्हें अनिश्चित कालीन धरना पर बैठना पड़ा है। भू विस्थापित परिवारों की माँग है कि जल्द से जल्द उन्हें 47 से 56 किलोमीटर के बीच खाली पड़े कई नौकरियों में में उन्हें भर्ती किया जाए।
इस मौके पर कंपनी के एचआर कन्हाइ रजक भू विस्थापितों से मिलने पहुँचे, जहाँ बोरियो पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार और बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार, बोरियो थाना एएसआई बीरबल यादव, एसआई सुषमा कुमारी सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुँच कर मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे थे। वही आंदोलन कर रहे भू विस्थापित परिवारों ने कहा कि मांगे पूरे नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन करने वालों परिवारों से आने वाले सलखु टुडू, नील कमल हेम्ब्रोम, बैजून हेम्ब्रोम, राजेश तुरी, सामुएल हाँसदा, होपना सोरेन सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट न्यूज़
महेशपुर में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के बाद सीआईएसएफ जवानों को थानेदार ने किया सम्मानित
November 21, 2024
9:57 pm
लूटपाट की नियत से नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात के द्वारा वृद्ध महिला को जलाकर की गई हत्या।
November 21, 2024
9:56 pm
जमीन विवाद को लेकर थाना में दो अलग अलग मामला दर्ज।
November 21, 2024
6:58 pm
यूथ चैरिटी की तरफ से शमीम अख्तर ने पीड़ित व्यक्ति को किया रक्तदान
November 21, 2024
6:57 pm