Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 3:07 pm

Search
Close this search box.

परावलंबन से स्वावलंबन पत्रिका का विमोचन समग्र शिक्षा पाकुड़ द्वारा किया गया

सतनाम सिंह

पाकुड़ बुधवार को रविन्द्र भवन टाउन हॉल में समग्र शिक्षा अंतर्गत प्रधान शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अभिभावक एवं शैक्षिक प्रशासकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने की।*

जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक (सेवानिवृत्त) बांके बिहारी सिंह व जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुजूर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी चित्रा यादव, जिला कल्याण पदाधिकारी विजन उरांव एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की…

परावलंबन से स्वावलंबन पत्रिका का विमोचन समग्र शिक्षा पाकुड़ द्वारा किया गया

3 बच्चों के बीच ब्रेल किट का वितरण किया गया

जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय समय से शुरू एवं बंद हो। छात्र व शिक्षकों के समय पर स्कूल आने पर बल दिया। इस कार्यशाला में छात्रों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी एवं उनका संधारण किस तरह से हो इस पर भी जिला शिक्षा अधिक्षक ने चर्चा की।

इस अवसर पर एरिया ऑफिसर जुही रानी, सभी बीईईओ, प्रधान शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अभिभावक समेत अन्य उपस्थित थे

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर