Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:03 pm

Search
Close this search box.

पाकुड़िया के दुर्गापुर में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया

अब्दुल अंसारी

पाकुड़िया संवाददाता झारखंड यूथ नेटवर्क के बैनर तले तेरे देश होम के सहयोग से लोक कल्याण सेवा केंद्र देवी नगर के द्वारा पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत पंचायत खजुरडंगाल के दुर्गापुर गांव में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया।अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2023 का थीम है ‘युवाओं के लिए हरित कौशल: एक सतत विश्व की ओर’ अर्थात्। युवाओं के लिए हरित कौशल (ग्रीन स्किल फॉर यूथ) के तहत 12 अगस्त को दुनिया भर के युवा इस दिन को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं. यह एक जागरूकता दिवस के रूप में कार्य करता है और युवाओं को प्रभावित करने वाली सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक चुनौतियों के एक विशिष्ट समूह की ओर ध्यान आकर्षित करता है. यह दिन युवाओं की भागीदारी को उजागर युवा माना जाता है हर साल 12 अगस्त को दुनिया भर के लोग इस दिनअंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं. यह एक जागरूकता दिवस के रूप में कार्य करता है और युवाओं को प्रभावित करने वाली सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक चुनौतियों के एक विशिष्ट समूह की ओर ध्यान आकर्षित करता है. यह दिन युवाओं की भागीदारी को उजागर करने के लिए भी मनाया जाता है. हर किसी में एक बेहतर और अधिक टिकाऊ दुनिया में योगदान करने की क्षमता है. , यदि लोगों की आयु 13 से 24 वर्ष के बीच है तो उन्हें युवा माना जाता है। इस युवा दिवस पर युवाओं के द्वारा पर्यावरण संबंधी जागरूकता एवं हरित कौशल के प्रति किचन गार्डन को बढ़ावा देने के लिए बताया गया इस दिवस के शुभ अवसर पर युवाओं के द्वारा क्विज, ड्रवाइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम राजीव रंजन, सुचित्रा मुर्मू , पाकुड़ युथ नेटवर्क के श्रीतन,समरजीत अंजना सोरेन, सुनिला अर्पित भगतव व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर