Search

July 29, 2025 12:38 pm

पाकुड़िया में पोषण ट्रैकर को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वच्छता पर विशेष जोर।

बच्चों के पोषण और स्वच्छता को लेकर बीडीओ ने दिए सख्त निर्देश

पाकुड़िया: प्रखंड परियोजना कार्यालय में गुरुवार को बाल विकास परियोजना से जुड़ी एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने की। इस अवसर पर सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं पर्यवेक्षिकाएं उपस्थित रहीं। बैठक में पोषण ट्रैकर से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई। सेविकाओं को पोषण ट्रैकर के समुचित उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने केंद्रों के अंतर्गत सभी लाभार्थियों का वजन, ऊंचाई तथा आधार सत्यापन सुनिश्चित करें, ताकि बच्चों की पोषण स्थिति का सटीक मूल्यांकन हो सके। बीडीओ श्री बनर्जी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई को लेकर भी सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्रों में साफ पानी की उपलब्धता, बच्चों की व्यक्तिगत स्वच्छता तथा परिसर की नियमित सफाई प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा, पोषक क्षेत्र में नियमित प्रभात फेरी निकालने, लाभार्थियों की प्रविष्टि पोषण ट्रैकर पर समयबद्ध तरीके से करने, और जनभागीदारी से पोषण अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में पर्यवेक्षिकाएं मंदोदरी देवी, अनिता मुर्मू और मोहन गुप्ता सहित सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand