Search

October 14, 2025 8:54 pm

पाकुड़ के चर्चित पत्थर व्यवसायी को जान मारने की मिली धमकी, थाने में शिकायत

सतनाम सिंह

पाकुड़ : जिले के चर्चित पत्थर व्यवसायी लुत्फ़ल हक को बादल साह और उनके साथियों द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है. इसे लेकर लुत्फल ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. सूचना पाते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लुत्फल हक ने नगर थाना पहुंच कर बताया कि वह बीती रात, शहरी क्षेत्र के तांतीपाड़ा में अपने कार्यालाय में मौजूद थे. इसी दौरान बादल साह अपने साथियों को लेकर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा. हथियार का जोर दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी. उन्होनें आगे बताया कि मै रेल्वे स्टेशन में गरीबों को प्रतिदिन मुफ्त भोजन कराने जाता हूं, इसकी भी धमकी देकर मुझे भोजन में जहर डालकर फंसाने की बात कही गई है. बाद में मेरे सुरक्षा कर्मियों ने बादल को किसी तरह भगाया.

लुत्फल हक के लगाए आरोप को लेकर बादल साह ने बताया कि उनके खिलाफ पूर्व ही मैने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसे खत्म करवाने के लिए वो लगातार मुझ पर दबाव बना रहे थे. जब मैं दबाव में नही आया तो मेरे ऊपर झूठा केस लगाकर मुझे फंसाना चाहते हैं. हमने उन्हें कोई धमकी नहीं दी है. वो खुद गांव से कुछ लोगों को मंगा कर, मेरे घर के सामने मुझे मारने की धमकी देते हैं. जिसकी शिकायत मैनें डायल 100 पर की थी और उसमें पुलिस भी पहुंची थी.पत्थर व्यवसायी द्वारा थाने को दिए लिखित शिकायत को लेकर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया की मामले की जांच की जा रही है उसके बाद उचीत कार्रवाई की जाएगी

IMG 20230816 WA0084

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर