सतनाम सिंह
पाकुड़-पश्चिम बंगाल की मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत फरक्का थाना क्षेत्र के रीक्रिएशन सेंटर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी फरक्का यूनिट के तत्वधान में पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फुल हक के आर्थिक मदद से सात सौ गरीबों के बीच राशन और कंबल का वितरण किया गया। समाजसेवी लुत्फुल हक ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए कंबल का वितरण करते हुए गरीबों के बीच राशन भी दिया। इसके लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी फरक्का यूनिट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इनके कार्यों की सराहना करते हुए लंबी उम्र की दुआएं मांगी।भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कहा 2 आप हमेशा आए और गरीबों की सेवा करते रहें।इधर पाकुड़ लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष मनजीत लाल को भी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी और स्थानीय लोगों ने माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया।लुत्फुल हक ने कहा की मैं बिना कोई स्वार्थ के गरीबों को मदद करते आया हूँ और जबतक जिंदगी रहेगी गरीबों को मदद करता रहूंगा।उन्होंने कहा की फरक्का थाना क्षेत्र के बेनियग्राम, बहादुरपुर में भी गरीबों के बीच राशन और कंबल का वितरण किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी लूतफुल हक के द्वारा कोरोनाम काल के दौरान जब कोरोना वायरस चरम सीमा पर था और लोग घर में दुबके हुए थे उस दौरान जिला प्रशासन पाकुड़ को पचास ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया था। इसके अलावा मास्क और चालीस गांव के गरीबों को दस हजार राशन वितरण किये गए थे।राशन में एक माह का चावल, दाल, पियाज,आलू,चूड़ा सरसो तेल सहित विभिन्न सामग्री दिए गए थे। मौके पर फरक्का रिक्रिएशन कॉल सेंटर के सेक्रेटरी कल्याण मुखोपाध्याय सहित उनके टीम मौजूद थे।



