Search

July 2, 2025 4:26 am

पाकुड़ पुलिस ने 20 किलो गांजा के साथ चार लोगों को पकड़ा, हो सकता है अंतरराज्यीय गिरोह के साथ संबंध जांच में जुटी पुलिस

सतनाम सिंह/बजरंग पंडित

पाकुड़ पाकुड़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पाकुड़ अनुमंडल पुलिस पधाधिकारी अजीत कुमार बिमल के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार,मुफस्सिल थाना प्रभारी मिंटू भारती,महिला थाना प्रभारी प्रीति कुमारी, एसआई विवेक दूबे, एसआई अभिषेक कुमार, एएसआई संतोष कुमार, एएसआई,उपेंद्र यादव,एएसआई सुशीला मार्डी,एएसआई किशोर कुमार टुडू और नगर थाना पुलिस बल ने आज एक गुप्त सूचना के आधार पर सुबह 6 बजे के आसपास पाकुड़ रेलवे स्टेशन के चारों तरफ सिविल ड्रेस में पाकुड़ पुलिस ने अपना जाल बिछाया,प्राप्त सूचना के आधार पर पाकुड़ पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की आज सुबह कामाख्या पुरी एक्सप्रेस ट्रेन से मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के कुछ लोग मादक पदार्थ लेकर पाकुड़ उतरने वाले हैं, जिसमें महिला भी शामिल है, फिर क्या था पाकुड़ पुलिस ने जबरदस्त मोर्चाबंदी की और ट्रेन के आते ही जिस बोगी की सूचना प्राप्त थी,उसमे से तीन पुरुष,एक महिला और एक बच्चा निकल कर मालगोदम की तरफ जाने लगे, लेकिन उनको कुछ शक हुआ और इसी में वे सभी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दौड़ा कर सभी को मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़ा। मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले लोग एक परिवार की तरह चल रहे थे,पकड़ाये लोगों का जमा/तालाशी नियमों का अनुपालन करते हुये बारी-बारी से तलाशी लिया गया,जिसमे तालाशी के दौरान 1. सन्दु कुमार यादव के बैग से दो गांजा का पैकेट बंडल बनाया हुआ, 2 शेख गुरफान के बैग से चार पैकेट बडल बनाया हुआ गांजा बरामद हुआ, 3. मो० हनीफ के बैग से चार पैकेट बडल बनाया हुआ एवं 4. शोभा कुमारी के बैग से एक पैकेट बंडल,कुल लगभग सभी के पास से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है,जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपए बताई जा रही है।

पाकुड़ पुलिस की पूरी टीम ने मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले अंतर राज्य गिरोह का पर्दाफाश करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम / पता:-

  1. सन्दु कुमार यादव उम्र करीब 25 वर्ष पे०-सुरेश यादव
    2 शेख गुरफान उम्र करीब 32 वर्ष पे० शेख युनूश
    3.मो0 हनीफ उम्र करीब 30 पे0-शेख जब्बार सभी सा०-था0-पीरपैती, जि०-भागलपुर (बिहार)
  2. शोभा कुमारी उम्र करीब 28 वर्ष पति-बजरंगी भगत सा०+था०-मिर्जाचौकी, जि०-साहेबगंज।
    बरामद सामग्री:-
  3. गांजा करीब 20 किलोग्राम
  4. मोबाईल कुल 04 पीस बिभिन्न कम्पनी का
  5. कुम

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर